जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक हे जिसका लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे हे। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का आज ट्रेलर यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया हे। आइये जानते हे की क्या नया हे इस मूवी में और कब रिलीज़ होगी सिनेमा घरो में।
2025 की मोस्ट अवेटेड मूवी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का आज यूनिवर्सल पिक्चर्स ने ट्रेलर रिलीज़ कर दिया हे। इस मूवी के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हे। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के ट्रेलर में हमें स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली और जोनाथन बेली अपनी टीम के साथ एक आइलैंड पे डायनासोर से बचते और भागते दिख रहे हे। ट्रेलर में हमें नए डायनासोर भी दिख ने को मिल रहे हे।
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म के बारे में अधिक जानकारी
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ में हमें जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के 5 साल बाद की कहानी देखने को मिलेगी जहा पृथिवी पर डायनासोर के लिए वातावरण अब अनुकूल नहीं रहा हे। बचे हुवे डायनासोर अब कुछी जगह रहते हे जहा का वातावरण उनके लिए अनुकूल हे। मूवी में स्कारलेट जोहानसन के किरदार जोरा बेनेट को एक मिशन दिया जाता हे। जिसमे उसे 3 बड़े डायनासोर के डीएनए को हासिल करना हे जिसकी मदद से एक ऐसी दवा बना सके जिसे वो इंसानी जीवन को बचाया सके। इस खतरनाक मिशन में जोरा बेनेट (स्कारलेट जोहानसन) के साथ डॉ. हेनरी लूमिस (जोनाथन बेली), डंकन किनकैड (महरशला अली) और कुछ अन्य सदस्य भी शामिल होते हैं।
आपको बाते दे की जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी का 4 भाग हे और जुरासिक पार्क सीरीज का 7 भाग हे। इस सीरीज की पहली फिल्म जुरासिक पार्क (1993) में रिलीज़ हुयी थी जो दर्सको को बहुत पसंद आयी थी, द लॉस्ट वर्ल्ड:जुरासिक पार्क (1997) में आयी थी, जुरासिक पार्क ३ (2001) में रिलीज़ हुयी थी, उसके बाद आयी जुरासिक वर्ल्ड जो (2015) में रिलीज़ हुयी थी , जुरासिक वर्ल्ड :फॉलन किंगडम (2018) में आयी थी और जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन (2022) में रिलीज़ हुयी थी और अब जुरासिक वर्ल्ड : रीबर्थ (2025) में रिलीज़ होगी।
किस दिन रिलीज होगी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म ?
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ में हमें स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, डेविड इआकोनो और एड स्क्रेन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है। ये फिल्म 2 जुलाई 2025 में सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।