हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया हे। भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया हे। उन्होंने अपनी अंतिम सास मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ली। पुरे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सोक की लहर हे। अक्षय कुमार से लेकर नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी।
एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि दी और कहा की वो उनके गुरु थे।आखिरी दिनों में मनोज कुमार का तबियत का हाल बताते हुवे अरुणा ईरानी ने कहा की वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मेरे पैर में फ्रेक्चर के कारन में उसी अस्पताल भर्ती थी। और मनोज कुमार भी वहा पर अपना इलाज करवाने आते थे। उनके फेफड़ो में पानी भरजाता था वो वहा पर कुछ टाइम एडमिट रहते और फिर वापस चले जाते थे । पैर की छोटे की वजह से में उनसे नहीं मिल पाई।
मनोज कुमार को भारत कुमार उनकी 1967 की फिल्म उपकार की अपार सफलता के बाद कहा जाने लगा। यह फिल्म लाल बहादुर शास्त्री के प्रसिद्ध नारे ‘जय जवान, जय किसान’ से प्रेरित थी। मनोज कुमार ने इस मूवी में एक किसान की भूमिका निभाई है जो बाद में देश की सेवा करने के लिए सेना में शामिल हो जाता है। उपकार में उनके किरदार का नाम भारत था और यह फिल्म एक क्लासिक बन गई थ। जिससे उन्हें भारत कुमार नाम मिला।
मनोज कुमार ने कई फिल्मो में काम किया हे उनमे से उनकी कुछ मशहूर फिल्मे शहीद” (1965), “उपकार” (1967), “पूरब और पश्चिम” (1970), और “रोटी कपड़ा और मकान” (1974) जैसी फिल्मे शामिल हैं।