एक्टर सलमान खान और संजय दत्त एक बिग बजट हॉलीवुड मूवी में कैमिया करते दिखेंगे। हॉलीवुड मूवी के सेट से लीक सलमान खान एक वीडियो वायरल हो रहा हे।
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी Sikandar का लोग काफी बेसब्री से राह देख रहे हे। इस फिल्म की शूटिंग ख़तम हो चुकी हे। और सलमान खान अपनी हॉलीवुड मूवी की शूटिंग के लिए सऊदी अरबिया पोहोच गहे हे। हॉलीवुड की यह बिग बजट मूवी में सलमान खान और संजय दत्त एक कैमिया होगा।
सलमान खान की हॉलीवुड मूवी के सेट से सलमान खान का एक वीडियो लीक हुवा हे। जिसमे सामान खान अपना कैमिया का शूटिंग करते नजर आ रहे हे। इस लीक वीडियो में सलमान खान एक क्रीम सूट में एक रेस्टोरेंट जैसी जगह पर शूटिंग करते दिख रहे हे। सलमान खान ने 17 फरवरी को अलउला स्टूडियो में फिल्म शूटिंग शुरू की थी जो 19 फरवरी तक चलने वाली थी।
सोशल मीडिया पर हॉलीवुड फिल्म का जो वीडियो और फोटो लीक हुआ है उसमे फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त का रोल क्या होगा उसका भी यहाँ थोड़ा हिट देखने को मिलता हे। जहा सलमान खान ऑटो ड्राइवर के गेटअप में दिखे।वही संजय दत्त काले सूट में उनके बाजु में खड़े दिख रह हे। यह मूवी अर्जेंटीना फिल्म सेवन डॉग्स का रीमेक हे जो 2021 में आयी थी।
काफी समय बाद हमें बड़े पडदे पर सलमान खान और संजय दत्त साथ में दिखेंगे। इस से पहले सलमान खान और संजय दत्त साजन (1991), चल मेरे भाई (2000) और ये है जलवा (2002) में साथ काम कर चुके हे। अजय देवगन की मूवी ‘सन ऑफ सरदार’ में सलमान खान ने कैमियो किया था, इसमें संजय दत्त भी अहम रोल में थे। इन दोनो की जोड़ी को दर्शको ने भी काफी पसंद किया हे। सलमान खान अब हमें ‘सिकंदर’ में देखने को मिलेंगे। वही संजय दत्त वास्तव 2 में नजर आएंगे जो 1999 में आयी वास्तव मूवी का सीकवल हे।