• Home
  • India
  • JEE MAIN 2025 सीजन 1 का रिजल्ट जारी : JEE Main रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक|
JEE MAIN 2025 सीजन 1 का रिजल्ट जारी : JEE Main रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक|

JEE MAIN 2025 सीजन 1 का रिजल्ट जारी : JEE Main रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक|

JEE MAIN 2025 सीजन 1 का रिजल्ट जारी : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। इसी वेबसाइट से उम्मीदवार जेईई मेन सेशन 1 स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.

NTA JEE Main Result 2025 Update : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जेईई मेन सेशन १ में उपस्तिथ स्टूडेंट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज परिणाम जारी किए, लेकिन कुछ स्टूडेंट को वेबसाइट पे शुरुआत में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

उम्मीदवार को जेईई की वेबसाइट पर स्टूडेंट प्रोफाइल में लॉगिन करने के लिए अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना पड़ेगा। NTA ने 10 फरवरी को जेईई मेन सेशन 1 की आंसर की जारी करदी थी। उम्मीदवार अपने रिजल्ट का परिणाम १२ फरवरी को जेईई की वेबसाइट पर देख सकते ह। एनटीए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में जानकारी दी गई थी। जल्द ही NTA की वेबसाइट पर पेपर 1 (BTech और BE) की आंसर की जारी होगी।

NTA जेईई मेन 2025 परीक्षा में सफल होने वाले होने वाले टॉप 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को JEE Advanced 2025 में परीक्षा देना का मौका मिलेगा। और जो JEE Advanced 2025 में पास होंगे उन्हें IIT, NIT, IIIT, GFTI जैसे संस्थानों में एडमिशन मिलेगा।

JEE Main रिजल्ट 2025 ऐसे चेक करें |

स्टेप 1 : सबसे पहले NTA की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।

स्टेप 2 : होमपेज पर ‘View Score Card ” या ‘View JEE Main 2025 Result’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : फिर अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डाले।

स्टेप 4 : अब आपको अपनी स्क्रीन पे NTA JEE मेन रिजल्ट डिसप्ले हो जाएग।

JEE Main 2025 सेशन 2 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिय शुरू :

JEE Main 2025 के सेशन 2 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म कर सकते हैं। फॉर्म की आखरी तारीख 25 फरवरी (रात 9 बजे) तक है।

Releated Posts

हरियाणा नगर निगम चुनाव परिणाम 2025 Live : हुड्डा के गढ़ में बुरी तरह से हारी कांग्रेस

Haryana Nagar Nigam Chunav Result 2025 Live : हरियाणा नगर निगम चुनाव में बुरी तरह से हारी कांग्रेस।…

ByBykevalMar 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top