jurassic world rebirth trailer

Jurassic World rebirth trailer Review :

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 2025 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक हे जिसका लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे हे। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का आज ट्रेलर यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया हे। आइये जानते हे की क्या नया हे इस मूवी में और कब रिलीज़ होगी सिनेमा घरो में।

2025 की मोस्ट अवेटेड मूवी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का आज यूनिवर्सल पिक्चर्स ने ट्रेलर रिलीज़ कर दिया हे। इस मूवी के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हे। जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ के ट्रेलर में हमें स्कारलेट जोहानसन, महेरशला अली और जोनाथन बेली अपनी टीम के साथ एक आइलैंड पे डायनासोर से बचते और भागते दिख रहे हे। ट्रेलर में हमें नए डायनासोर भी दिख ने को मिल रहे हे।

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म के बारे में अधिक जानकारी

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ में हमें जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन के 5 साल बाद की कहानी देखने को मिलेगी जहा पृथिवी पर डायनासोर के लिए वातावरण अब अनुकूल नहीं रहा हे। बचे हुवे डायनासोर अब कुछी जगह रहते हे जहा का वातावरण उनके लिए अनुकूल हे। मूवी में स्कारलेट जोहानसन के किरदार जोरा बेनेट को एक मिशन दिया जाता हे। जिसमे उसे 3 बड़े डायनासोर के डीएनए को हासिल करना हे जिसकी मदद से एक ऐसी दवा बना सके जिसे वो इंसानी जीवन को बचाया सके। इस खतरनाक मिशन में जोरा बेनेट (स्कारलेट जोहानसन) के साथ डॉ. हेनरी लूमिस (जोनाथन बेली), डंकन किनकैड (महरशला अली) और कुछ अन्य सदस्य भी शामिल होते हैं।

आपको बाते दे की जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ जुरासिक वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी का 4 भाग हे और जुरासिक पार्क सीरीज का 7 भाग हे। इस सीरीज की पहली फिल्म जुरासिक पार्क (1993) में रिलीज़ हुयी थी जो दर्सको को बहुत पसंद आयी थी, द लॉस्ट वर्ल्ड:जुरासिक पार्क (1997) में आयी थी, जुरासिक पार्क ३ (2001) में रिलीज़ हुयी थी, उसके बाद आयी जुरासिक वर्ल्ड जो (2015) में रिलीज़ हुयी थी , जुरासिक वर्ल्ड :फॉलन किंगडम (2018) में आयी थी और जुरासिक वर्ल्ड : डोमिनियन (2022) में रिलीज़ हुयी थी और अब जुरासिक वर्ल्ड : रीबर्थ (2025) में रिलीज़ होगी।

किस दिन रिलीज होगी जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ फिल्म ?

जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ में हमें स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, रूपर्ट फ्रेंड, महेरशला अली, मैनुअल गार्सिया-रुल्फो, लूना ब्लाइस, डेविड इआकोनो और एड स्क्रेन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन गैरेथ एडवर्ड्स ने किया है। ये फिल्म 2 जुलाई 2025 में सिनेमा घरो में रिलीज़ होगी।

Releated Posts

87 साल की उम्र में मनोज कुमार का निधन, सिनेमा ने खोया नायक

हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया हे। भारत कुमार के…

ByBykevalApr 4, 2025

आमिर खान ने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को किया कन्फर्म

आमिर खान अपने 60 वे जन्मदिन पर एक चौकाने वाला खुलाशा किया। अपनी नयी गैर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के…

ByBykevalMar 14, 2025

कार्तिक आर्यन की मां ने क्या सच में श्रीलीला संग रिश्ते की पुष्टि की? जानिए सच्चाई

एक के बाद एक हिट फिल्मे देने वाले कार्तिक आर्यन आजकल अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में…

ByBykevalMar 12, 2025

बम बम भोले सॉन्ग हुआ रिलीज़, सलमान और रश्मिका की जोड़ी ने मचाया धमाल!

सलमान खान ने होली के त्यौहार को और भी मजेदार बनाने के लिए अपनी फिल्म सिकंदर का गाना…

ByBykevalMar 11, 2025

‘Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba – Infinity Castle’ Part one इंडिया में इस तारिक को होगा रिलीज़

Crunchyroll’s अपनी वेबसाइट पे Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba – Infinity Castle part one की रिलीज़ डेट की…

ByBykevalMar 6, 2025

सिकंदर के बाद सलमान खान का हॉलीवुड डेब्यू | सेट से लीक हुआ सलमान खान का पहला लुक

एक्टर सलमान खान और संजय दत्त एक बिग बजट हॉलीवुड मूवी में कैमिया करते दिखेंगे। हॉलीवुड मूवी के…

ByBykevalFeb 20, 2025

Chhaava box office collection day 4 : विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म Chhaava का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, जाने ४ दिन फिल्म ने कितनी की कमाई

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म Chhaava लोगो को काफी पसंद आ रही हे, यह फिल्म ने…

ByBykevalFeb 17, 2025

Sky Force Box Office Collection Day 7: जानें 7 दिन कितनी हुई कमाई

Sky Force Box Collection Worldwide Day 7: 24 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार…

ByBykevalJan 30, 2025

Jeff Baena, director and husband of Aubrey Plaza, dies by suicide

Famous film director Jeff Baena and husband of actress Aubrey Plaza passed away. This has caused a wave…

ByBykevalJan 5, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top