आमिर खान अपने 60 वे जन्मदिन पर एक चौकाने वाला खुलाशा किया। अपनी नयी गैर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को किया कन्फर्म। आईये जानते हे कोन गौरी स्प्रैट। क्या रिएक्शन हे आमिर खान की फॅमिली का।
आमिर खान आज 14 मार्च 60 साल के हो गए हे । आमिर खान ने बीती रात को अपने 60 जन्मदिन की पार्टी राखी थी वही पे अपनी नयी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया। जब आमिर खान ने अपनी नयी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया तो हर कोई हैरान रह गया। आमिर खान को तीसरी बार प्यार हुवा हे और उन्हें महसूस हो रहा हे की वो इस बार सैटल हो गए है। इस से पहले उनकी लाइफ में रीना दत्त और किरण राव थे जिनके साथ उनका डाइवोर्स हो गया था। वो अब तीसरी बार सादी करना चाहते हे पर उन्हें लगता हे की 60 उम्र में सादी करना उन्हें सोभा नहीं देता।
आमिर खान और गौरी स्प्रैट पिछले 25 साल से एक दूसरे को जानते हे पर वो डेढ़ साल पहले ही रिलेशनशिप में आये हे। आमिर खान ने अपनी कहानी बताते हुवे कहा की वह डेढ़ साल पहले वो गौरी स्प्रैट से मुंबई में मिले उसके बाद वो दोनों एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में रहे और फिर वो धीरे धीरे रिलेशन में आ गए।
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हे। गौरी ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से स्टाइलिंग, फैशन और फोटोग्राफी में पढ़ाई की है। वो आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस के तहत काम करती हे। गौरी स्प्रैट के पिता आयरिश और उनकी माँ तमिलियन हे। गौरी का एक 6 साल का एक बेटा भी हे। गौरी किसी अच्छे और इंटेलिजेंट पार्टनर की तलाश में थीं और आमिर में उन्हें ये सारी खूबियां दिखती हे।
क्या रिएक्शन हे आमिर खान की फॅमिली का?
आमिर खान ने बताया की उनके तीन बच्चे इस रिश्ते से खुश हे। और उन्हों ने ये भी बताया की उनकी दोनों एक्स-वाइफ के साथ उनका रिस्ता अच्छा हे।