• Home
  • Entertainment
  • आमिर खान ने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को किया कन्फर्म
आमिर खान ने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को किया कन्फर्म

आमिर खान ने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को किया कन्फर्म

आमिर खान अपने 60 वे जन्मदिन पर एक चौकाने वाला खुलाशा किया। अपनी नयी गैर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को किया कन्फर्म। आईये जानते हे कोन गौरी स्प्रैट। क्या रिएक्शन हे आमिर खान की फॅमिली का।

आमिर खान आज 14 मार्च 60 साल के हो गए हे । आमिर खान ने बीती रात को अपने 60 जन्मदिन की पार्टी राखी थी वही पे अपनी नयी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया। जब आमिर खान ने अपनी नयी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मिलवाया तो हर कोई हैरान रह गया। आमिर खान को तीसरी बार प्यार हुवा हे और उन्हें महसूस हो रहा हे की वो इस बार सैटल हो गए है। इस से पहले उनकी लाइफ में रीना दत्त और किरण राव थे जिनके साथ उनका डाइवोर्स हो गया था। वो अब तीसरी बार सादी करना चाहते हे पर उन्हें लगता हे की 60 उम्र में सादी करना उन्हें सोभा नहीं देता।

आमिर खान और गौरी स्प्रैट पिछले 25 साल से एक दूसरे को जानते हे पर वो डेढ़ साल पहले ही रिलेशनशिप में आये हे। आमिर खान ने अपनी कहानी बताते हुवे कहा की वह डेढ़ साल पहले वो गौरी स्प्रैट से मुंबई में मिले उसके बाद वो दोनों एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में रहे और फिर वो धीरे धीरे रिलेशन में आ गए।

कौन हैं गौरी स्प्रैट?

गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हे। गौरी ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से स्टाइलिंग, फैशन और फोटोग्राफी में पढ़ाई की है। वो आमिर खान की प्रोडक्शन हाउस के तहत काम करती हे। गौरी स्प्रैट के पिता आयरिश और उनकी माँ तमिलियन हे। गौरी का एक 6 साल का एक बेटा भी हे। गौरी किसी अच्छे और इंटेलिजेंट पार्टनर की तलाश में थीं और आमिर में उन्हें ये सारी खूबियां दिखती हे।

क्या रिएक्शन हे आमिर खान की फॅमिली का?

आमिर खान ने बताया की उनके तीन बच्चे इस रिश्ते से खुश हे। और उन्हों ने ये भी बताया की उनकी दोनों एक्स-वाइफ के साथ उनका रिस्ता अच्छा हे।

Releated Posts

87 साल की उम्र में मनोज कुमार का निधन, सिनेमा ने खोया नायक

हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन हो गया हे। भारत कुमार के…

ByBykevalApr 4, 2025

कार्तिक आर्यन की मां ने क्या सच में श्रीलीला संग रिश्ते की पुष्टि की? जानिए सच्चाई

एक के बाद एक हिट फिल्मे देने वाले कार्तिक आर्यन आजकल अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में…

ByBykevalMar 12, 2025

बम बम भोले सॉन्ग हुआ रिलीज़, सलमान और रश्मिका की जोड़ी ने मचाया धमाल!

सलमान खान ने होली के त्यौहार को और भी मजेदार बनाने के लिए अपनी फिल्म सिकंदर का गाना…

ByBykevalMar 11, 2025

‘Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba – Infinity Castle’ Part one इंडिया में इस तारिक को होगा रिलीज़

Crunchyroll’s अपनी वेबसाइट पे Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba – Infinity Castle part one की रिलीज़ डेट की…

ByBykevalMar 6, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top