एक के बाद एक हिट फिल्मे देने वाले कार्तिक आर्यन आजकल अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हे। कार्तिक आर्यन की माँ माला तिवारी ने हाल ही में बताया कि उन्हें अपनी बहू के रूप में एक “डॉक्टर” चाहिए। आइये जानते हे कोन हे वो एक्ट्रेस।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इनदिनों अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा का कारण बने हुवे हे।कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म आशिकी 3 की को-स्टार श्रीलीला जो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हे उनकी डेटिंग की खबरें आ रही हैं.। कार्तिक आर्यन का नाम इस से पहले भी कई बार अपनी को-स्टार के साथ जुड़ चूका हे। कार्तिक आर्यन का नाम अब तक सारा अली खान ,अनन्या पांडे से लेकर जाह्नवी कपूर के साथ जुड़ चुका है।
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की डेटिंग की खबरों को हवा देने का काम कार्तिक आर्यन की माँ माला तिवारी ने किया हे। हाली में आयोजि आईफा अवॉर्ड्स 2025 में कार्तिक आर्यन की माँ ने कुछ ऐसा कहा की जिससे यह अफवाह सच होती नज़र आ रही हे।
आईफा 2025 अवॉर्ड फंक्शन में करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की माँ माला तिवारी से कार्तिक की सादी से जुड़ा सवाल पूछा तो उनकी माँ ने कहा दिया की उन्हें अपनी बहू के रूप में एक “डॉक्टर” चाहिए। आपको बता दें कि श्रीलीला के पास MBBS की डिग्री हे। जिससे कार्तिक और श्री लीला डेटिंग की खबर पक्की लग रही हे। हालांकि न तो कार्तिक और नाही श्रीलीला ने अफवाहों पर कोई टिप्पणी की ह।