सलमान खान ने होली के त्यौहार को और भी मजेदार बनाने के लिए अपनी फिल्म सिकंदर का गाना “बम बम भोले ” आज रिलीज़ कर दिया हे। इस गाने में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी डांस करती नज़र आरही हे।
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मो में से एक सलमान खान की मूवी सिकंदर का आज दूसरा गाना “बम बम भोले ” रिलीज़ किया गया हे। इस गाने का टीज़र कल यानी सोमवार को रिलीज़ हुवा था और ये गाना आज रिलीज़ हो गया हे। इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना रंग-बिरंगे उड़ते गुलाल के बीच डांस करते नज़र आ रहे हे। और काजल अग्रवाल की भी जलक इस गाने में देखने को मिल रही हे।
होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुवे यह गाना रिलीज़ किया गया हे। इस गाने के लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। यह गाना होली के दिन लोगो को थिरक ने पे मजबूर कर देगा। बम बम भोले गाना यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही आधे घंटे के अंदर 3 लाख व्यूज पर कर गया था।
इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हे। यूट्यूब में गाने कमैंट्स सेक्शन में लोग गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूज़र ने लिखा ‘परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग’। एक ने लिखा “सलमान खान औरा + शान एंड देव नेगी वौइस् + प्रीतम म्यूजिक + काजल अग्रवाल+ रश्मिका टोटली”। एक ने लिखा “इस बार का हॉली सॉन्ग यही रहेगा ।
सिकंदर मूवी 28 मार्च को ईद के मौके पे सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली हे। इस मूवी को ए आर मुरूगादॉस डायरेक्ट किया हे और इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किय।